Site icon hindi.revoi.in

यूपी भाजपा अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने पंचायती राज मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

Social Share

लखनऊ, 30 अगस्त। उत्तर प्रदेश की  योगी आदित्यनाथ सरकार में पंचायती राजमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। चौधरी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा सौंपा। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई के नए अध्यक्ष बनाए गए भूपेंद्र चौधरी ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर में कार्यभार ग्रहण किया था।

भूपेंद्र चौधरी ने इस बाबत एक फेसबुक पोस्ट में जानकारी देते हुए लिखा- ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के दायित्व के सम्यक निर्वहन हेतु आज मंत्रिमंडल से त्यागपत्र दिया। अपने प्रथम तथा द्वितीय कार्यकाल में क्रमशः राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कैबिनेट मंत्री, के रूप में प्रदेश की जनता की सेवा हेतु अवसर प्रदान करने तथा समय- समय पर दिए गए निर्देशों के लिए मुख्यमंत्री का एवं अनेक अवसरों पर प्रेरणादाई मार्गदर्शन व आशीर्वचन के लिए प्रधानमंत्री का हृदय से आभार।”

नगर निकाय चुनाव को बताया चुनौती

चूंकि भाजपा ‘एक व्यक्ति एक पद’ के सिद्धांत के काम पर काम करती है और इसी के चलते भूपेंद्र चौधरी ने अपने मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती आगामी निकाय चुनाव हैं।

गौरतबल है कि पूर्व से मुख्यमंत्री और पश्चिम से प्रदेश अध्यक्ष के फॉर्मूले पर चलते हुए बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री भूपेंद्र चौधरी को उत्तर प्रदेश बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया था। 2024 के लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश में भाजपा ने यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र चौधरी को यूपी भाजपा का अध्यक्ष बना दिया है। भूपेंद्र चौधरी ने अध्यक्ष नियुक्त होने से पहले पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी।

Exit mobile version