लखनऊ, 14 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक दिवसीय प्रदेश कार्यसमिति बैठक रविवार को राजधानी लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के अंबेडकर सभागार में आहूत की गई। बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत कई नेता और पदाधिकारी शामिल हुए।
आज डॉ.भीमराव अम्बेडकर सभागार, लखनऊ में मा० मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी, राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय श्री @ArunSinghbjp जी, आदरणीय राष्ट्रीय महामंत्री श्री @TawdeVinod जी, मा० उपमुख्यमंत्री द्वय श्री @kpmaurya1 जी व श्री @brajeshpathakup जी, राष्ट्रीय मंत्री श्री सुरेंद्र… pic.twitter.com/keop9fPu62
— Bhupendra Singh Chaudhary (@Bhupendraupbjp) July 14, 2024
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बैठक को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर तीखे हमले किए। उन्होंने कहा, ‘समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने जनता को जाति और धर्म में फंसाकर गुमराह किया। अल्पसंख्यक लोगों को नए एजेंडा में फंसाकर उनका वोट लिया। हमारे लिए चुनौती है कि हम उनको बेनकाब करें। हमें सर्वसमाज को लेकर आगे बढ़ना है।’
इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को कांग्रेस से बचकर रहने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, मैं अखिलेश को सावधान कर रहा हूं। उन्हें कांग्रेस से बचकर रहना चाहिए। वह भस्मासुर है। वह आपको जल्द ही ठिकाने लगाएगी। कांग्रेस जहां भी जीतती है, वह दूसरे दलों के समर्थन से जीतती है। इसलिए अखिलेश को कांग्रेस से सजग रहना चाहिए। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में प्रदेश से लेकर नगर पंचायत स्तर तक के नेताओं को बुलाया गया।