Site icon hindi.revoi.in

बरेली-नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा : कार और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 8 यात्रियों की जलकर मौत

Social Share

लखनऊ, 10 दिसंबर। उत्तर प्रदेश में शनिवार देर रात बरेली-नैनीताल हाईवे पर एक कार के ट्रक से टकरा जाने और आग लगने से एक बच्चे सहित आठ यात्रियों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बरेली में सेंट्रल लॉक्ड कार में फंसकर सात वयस्कों और एक बच्चे की मौत हो गई। दुर्घटनास्थल के फुटेज के अनुसार, जलती हुई कार को नैनीताल राजमार्ग पर उसके बगल में ट्रक के साथ देखा गया था। दुर्घटना के बाद कार के दरवाजे संभवतः जाम हो गए और नहीं खुले।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र भान धुले ने कहा, कार विपरीत लेन में चली गई और एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारी ने कहा, “भोजीपुरा के पास हाईवे पर कार एक ट्रक से टकरा गई और घिसट गई, जिससे उसमें आग लग गई। वह सेंट्रली लॉक थी, इसलिए आग के कारण अंदर मौजूद लोगों की जान चली गई।” उन्होंने बताया कि यात्री एक शादी में शामिल होने जा रहे थे और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी बाराती अपने गांव बहेड़ी वापस लौट रहे थे। लौटते वक्त रात करीब 12 बजे दभौरा गांव में अचानक कार का टायर फट गया और कार असंतुलित हो गई। असंतुलित कार सड़क के दूसरी ओर चली गई और सामने से आ रही डंपर से टकरा गई। डंपर से टकराने के बाद कार करीब 30 मीटर तक घिसटती रही। घटना के सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील चंद्रभान भी घटना स्थल पर पहुंचे थे। कुछ देर में सीओ चमन भी वहां पहुंचे और ट्रैफिक को खाली कराया गया।

Exit mobile version