Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान से अवैध तरीके से आई सीमा हैदर यूपी एटीएस की हिरासत में, हो सकती है गिरफ्तारी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 17 जुलाई। कथित तौर पर प्रेमी सचिन मीणा से मिलने के लिए पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को यूपी एटीएस ने हिरासत में ले लिया है। एटीएस सूत्रों का कहना है कि नोएडा से हिरासत में ली गई सीमा से पूछताछ जारी है और उसकी गिरफ्तारी भी की जा सकती है।

फिलहाल यूपी एटीएस ने सीमा के आईडी कार्ड हाई कमीशन को भेजे हैं। आईबी से मिले इनपुट में पता चला है कि सीमा हैदर के चाचा पाकिस्तान आर्मी में सूबेदार हैं और उसका भाई भी पाकिस्तानी सैनिक है। इसके बाद सीमा पर आईएसआई के एजेंट होने का शक और बढ़ गया है। एटीएस भी अपनी तरफ से सीमा हैदर के बारे में इनपुट जुटा रही है। एटीएस सीमा और सचिन के ह्वाट्सअप चैन और तमाम सबूतों के आधार पर जांच करेगी।

सीमा और सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से सीमा और सचिन की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कोई उनकी लव स्टोरी को सही बता रहा है तो कोई सीमा के भारत में अवैध तरीके से प्रवेश को लेकर सवाल उठा रहा है। इसी को लेकर नोएडा पुलिस ने एक पत्र लिखकर सीमा हैदर मामले की जांच के लिए स्पेशल एजेंसी से काररवाई की मांग की थी। नोएडा पुलिस का पत्र मिलने के बाद यूपी एटीएस सीमा मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है।

दुबई से भारत आने तक की जानकारी लेगी एटीएस

एटीएस अब सीमा हैदर के पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल के रास्ते भारत आने के रूट को खंगालेगी। साथ ही यह भी पता लगाएगी कि दुबई से भारत आने तक सीमा की मदद करने वालों में कौन-कौन लोग शामिल थे। पाकिस्तान से भारत आने के दौरान सीमा ने किन नंबरों का उपयोग किया, इस बारे में भी सीमा से पूछताछ की जाएगी। इतना ही नहीं सीमा के प्रेमी सचिन का बैकग्राउंड भी यूपी एटीएस जांचेगी। सचिन सीमा से कब से संपर्क में था, दोनों के बीच क्या-क्या बातचीत होती थीं, वे पबजी के जरिए किन-किन कम्पनियों के इंटरनेट का इस्तेमाल करते थे?

Exit mobile version