Site icon hindi.revoi.in

यूपी विधानसभा अध्यक्ष बोले- ‘शांति के लिए धार्मिक नेताओं को वैश्विक मंच पर साथ आना चाहिए’

Social Share

पुणे, 23 नवंबर। यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दुनिया में शांति लाने के लिए सभी धर्मगुरुओं से एक मंच पर एक साथ आने की अपील करते हुये कहा कि शांति तभी स्थापित हो सकती है जब आत्मा और परमात्मा एक साथ हों। उन्होंने यहां लोनी में विश्व शांति डोम सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी वैश्विक आध्यात्मिक नेताओं को अपने अनुयायियों से मानवता का पालन करने और अन्य धर्मों का सम्मान करने के लिए कहना चाहिए।

एक अमेरिकी धार्मिक नेता और लैटर-डे सेंट्स के जीसस क्राइस्ट ऑफ जीसस क्राइस्ट के संस्थापक पैगंबर जोसेफ स्मिथ की प्रतिमा का भी लोनी, पुणे में विश्व शांति डोम में सम्मेलन के दौरान अनावरण किया गया।

महाना ने कहा, ‘पृथ्वी पर सभी को शांति की जरूरत है और इसके लिए हमें एक साथ आने की जरूरत है। जब हम एक साथ आने की बात करते हैं तो हमें दूसरे धर्मों के बारे में बुरा नहीं बोलना चाहिए। धर्म का अर्थ केवल धर्म नहीं है, बल्कि इसमें मानवता और हमारे कर्तव्य भी शामिल हैं। सभी वैश्विक आध्यात्मिक और धार्मिक नेताओं को एक साथ आना चाहिए और शुद्ध मानव के रूप में मानव जाति के लिए काम करना चाहिए।”

Exit mobile version