प्रयागराज, 2 अगस्त। उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में बाहुबली अतीक अहमद और उसके परिवार की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं। जानकारी के मुताबिक प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद उर्फ जानू की शिकायत पर अतीक अहमद और उसके उसके बेटे अली समेत नौ लोगों के खिलाफ प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) सात धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर जब अपने प्लाट पर गया था तो कई लोगों ने वहां पहुंचकर अतीक और उसके बेटे अली के नाम पर उसे धमकाया था। इतनी ही प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों पर फायरिंग करने का भी आरोप है।
बता दें कि पूर्व बहुबली सांसद अतीक इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं तो वहीं छोटा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली अहमद ने दो दिन पहले ही कोर्ट में सरेंडर किया था। वहीं इस मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। बता दें इससे पहले भी जीशान ने ही अतीक के बेटे अली के खिलाफ 31 दिसंबर को भी मुकदमा दर्ज कराया था।
- 31 दिसंबर को दर्ज हुआ था यह मामला
जानकारी के मुताबिक अतीक और अली के खिलाफ एफआईआर कराने वाले जीशान के बाहुबली से पारिवारिक रिश्ते हैं। अली अहमद के खिलाफ उसके रिश्तेदार जीशान ने ही 31 दिसंबर 2021 को करेली थाने में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने मारपीट करने और गाली गलौज करने का मुकदमा दर्ज कराया था। अली अहमद पर आरोप है कि वह अपने साथियों संग गया था। उसने गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद अपने पिता से जीशान की फोन पर बात कराई थी और जीशान के साथ मारपीट की थी।