Site icon hindi.revoi.in

यूपी : प्रसपा-सपा के बाद कांग्रेस ने संभाला मोर्चा, आजम खान से मिलने पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम

Social Share

लखनऊ, 25 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में इन दिनों राजनीति का पर्याय बने सीतापुर जेल में बंद आजम खान से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। सबसे पहले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव, उनसे मिलने पहुंचे। इसके बाद 24 अप्रैल को सपा का प्रतिनिधिमंडल आजम खान से मिलने पहुंचा ये बात अलग है कि उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। ऐसे में अब कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं, जहां वे जिला कारागार में बंद आजम खां से मुलाकात करेंगे।

अगर आपसे कोई पूछे इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजनीति में क्या चल रहा है, तो बिना किसी झिझक के कह दीजिए ‘आजम खान’, दअरसल, जबसे यह खबर सामने आई है कि सपा के कद्दावर नेता आजम खान पार्टी से नाराज चल रहे हैं, तब से मिलने वालों की लाइन सी लग गई है। कुछ नेता किसी तरह आजम खान से मिल पा रहे हैं, तो कुछ बिना मिले ही सरकार को कोसते हुए वापस लौट आ रहे हैं।

22 अप्रैल को अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव अचानक आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंच गए. जहां उन्होंने करीब एक घंटे तक आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर शिवपाल यादव ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, आजम खान का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा, और अब उन्होंने उनकी मदद करने का मन बना लिया है।

उन्होंने आगे कहा कि, सपा के वरिष्ठ नेता हैं आजम खान, लेकिन सही समय पर उनकी मदद नहीं हो सकी। उन्होंने कहा कि, अब आजम को लेकर सीएम योगी से बात करूंगा, ताकी जल्द से जल्द उन्हें न्याय मिल सके। उन्होंन सपा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी को आजम को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करना चाहिए था। आगे की रणनीति को लेकर उन्होंने कहा कि सही समय पर सबकुछ पता चल जाएगा।

Exit mobile version