Site icon hindi.revoi.in

यूपी : अयोध्या में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 की मौत, 25 से अधिक लोग घायल

Social Share

अयोध्या, 5 अप्रैल। दिल्ली से बस्ती सिद्धार्थनगर जा रही एक डबल डेकर बस लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर मुमताजनगर के पास मंगलवार सुबह बेकाबू होकर पलट गई। जिसमें चार यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो दर्जन से अधिक घायल बताए जाते हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को किसी तरह निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दो की हालत नाजुक बताई गई है।

पुलिस को बस के पिछले हिस्से को तोड़ कर लोगों को बाहर निकालना पड़ा। यात्रियों की चीख पुकार सुन कर बाजार के लोग भी मदद को जुट गए। जानकारी के अनुसार दिल्ली से अशोक बस सर्विस की एक बस करीब 70 यात्रियों को लेकर सोमवार शाम निकली थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब सात बजे बस मुमताजनगर से पहले एक ढाबे पर रुकी और यात्री चाय नाश्ता करने लगे।

इसके बाद वहां से चली तो मुमताजनगर के पास दो तीन बार लहराई और पलट गई। जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई। बस का अगला पिछला और बीच का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। एसओ कैंट अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो सकी है। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है। उन्होंने बताया पलटी बस को केर्न से उठवा सीधा करा दिया गया है। दुर्घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। काफी देर बाद हाईवे पर यातायात सामान्य हो सका।

Exit mobile version