Site icon hindi.revoi.in

अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जारी किया वीडियो, सभी धर्म के कश्मीरियों को आतंकवाद का शिकार दिखाया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

श्रीनगर, 7 अप्रैल। हाल ही में रिलीज हुई बहुचर्चित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के जवाब में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 57 सेकेंड की एक शॉर्ट फिल्म जारी की है, जो दिखाती है कि सभी धर्म के कश्मीरी आतंकवाद का शिकार हुए हैं।

देश के प्रमुख अंग्रेजी दैनिक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “हमने ‘अनटोल्ड कश्मीर फाइल्स’ नाम का एक वीडियो नागरिकों तक पहुंचाया है। इस वीडियो के जरिए हमने यह दिखाने का प्रयास किया है कि हम उनके दर्द को समझें और आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में हम सब एक साथ हैं।”

कश्मीरी मुसलमानों की पीड़ा को पूरी तरह से नजरअंदाज करती है द कश्मीर फाइल्स

इस वीडियो को गत 31 मार्च को जम्मू-कश्मीर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया गया था। अधिकारी ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडितों की दुर्दशा पर केंद्रित है, लेकिन यहां कई लोगों को लगता है कि घाटी में आतंकवाद के कारण कश्मीरी मुसलमानों की पीड़ा को यह फिल्म पूरी तरह से नजरअंदाज करती है।

गत 11 मार्च को रिलीज हुई विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों ने प्रशंसा की और अधिकतर भाजपाशासित राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कई नेताओं ने इस फिल्म को ‘अधूरा सच’ करार देते हुए इसकी आलोचना भी की।

पीएम मोदी ने इस फिल्म की प्रशंसा में कहा था कि इसने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पथ प्रदर्शक होने का दावा करने वाले पूरे इकोसिस्टम को हिला दिया, जो नहीं चाहता कि सच दिखाया जाए।

फिल्म ने सांप्रदायिक ध्रुवीकरण पर भी चिंता जताई। फिल्म रिलीज होने के बाद दिल्ली में पुलिस को मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया था। हालांकि, 31 मार्च को इस वीडियो के जारी होने के बाद चार अप्रैल को  घाटी में प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों पर फिर से हमले सामने आए।

Exit mobile version