Site icon hindi.revoi.in

मध्य प्रदेश में 1 जून से शुरू होगी अनलॉक की प्रक्रिया, शिवराज बोले – ‘किल कोरोना’ अभियान जारी रहेगा

Social Share

भोपाल, 22 मई। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य में कोरोना अनलॉक की प्रक्रिया एक जून से धीरे-धीरे शुरू होगी। हालांकि प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना है, इसलिए ‘किल कोरोना’ अभियान लगातार जारी रहेगा और तीसरी लहर की तैयारी अभी से ही करनी होगी।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से बातचीत में कहा कि प्रदेश को कोरोना मुक्त करना है, इसलिए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाना होगा ताकि संक्रमण के चेन तोड़ी जा सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान को भी गति देने की आवश्यकता है।

मुख्यमंत्री ने कोरोना पर मंथन करते हुए कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए आयोजनों पर नजर रखनी होगी। उन्होंने कहा, ‘हम 31 मई तक कोरोना से जंग जीतने की कोशिश करेंगे।’

एमपी अब भी कोरोना के 60 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

इस बीच मध्य प्रदेश में अब भी कोरोना के 60 हजार से ज्यादा कुल 67,625 एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के 4,384 नए मरीज सामने आए तो 9,405 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 79 लोगों की मौत हुई।

राज्य में अब तक कुल 7.57 लाख से ज्यादा 7,57,119 संक्रमितों की पुष्टि हुई है, जिनमें 6,82,100 लोग कोरोना सें लड़ाई जीत चुके हैं जबकि 7,394 लोगों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version