Site icon hindi.revoi.in

दिल्ली में अनलॉक : ऑड-इवन फॉर्मूले से खुलेंगे बाजार, मेट्रो सेवा 50 फीसदी क्षमता से शुरू करने की घोषणा

Social Share

नई दिल्ली, 5 जून। कोरोना महामारी की दूसरी लहर से काफी हद तक निजात पा चुकी राष्ट्रीय राजधानी में गत 31 मई से शुरू हुई अनलॉक प्रक्रिया का दायरा बढ़ने लगा है। इस क्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि अनलॉक प्रक्रिया के दूसरे चरण में सोमवार, सात जून से ऑड-इवन फॉर्मूले से बाजार और माल खुलेंगे। उन्होंने साथ ही मेट्रो ट्रेन सेवा का फिर से संचालन शुरू करने की घोषणा की, जो अप्रैल माह में कोरोना के बढ़े प्रकोप के मद्देनजर बंद कर दी गई थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की स्थिति अब काफी नियंत्रण में हैं, इसलिए रियायतें बढ़ाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को भोर में पांच बजे तक लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई रियायतें दी जा रही हैं। दिल्ली में बाजार और मॉल ऑड-इवन फॉर्मूले से खोले गए हैं। सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए के 100 फीसदी ऑफिसर काम करेंगे। निजी कार्यालय 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुल सकेंगे। स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेगी। दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होगी। अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर उसके मुताबिक रियायत देंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में लॉकडाउन गत 19 अप्रैल को लगाया गया था। पिछले हफ्ते सरकार ने दिल्ली में चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू करते हुए विनिर्माण और निर्माण गतिविधियों की अनुमति दी थी।

केजरीवाल ने साथ ही यह भी बताया कि कोरोना की तीसरी लहर से निबटने की तैयारी के लिए शुक्रवार को छह घंटे तक तक बैठक की है। तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आकलन किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए कितने आईसीयू बेड की जरूरत होगी, इसका भी आकलन कर तैयारी की जा रही है। अगली लहर में ऑक्सीजन की कमी के कारण त्राहिमाम न मचे, इसलिए 420 टन ऑक्सीजन के लिए स्टोरेज तैयार कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 150 टन ऑक्सीजन के प्रोडक्शन के लिए प्लांट शुरू करेंगे। इस कड़ी में छोटे-छोटे 64 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 25 ऑक्सीजन टैंकर खरीदे जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत का भी आंकलन किया जा रहा है। दवाओं की किल्लत भी दूर की जा रही है। अब उन डॉक्टरों की टीम बनेगी, जो कोरोना संक्रमितों को दवा के लिए सुझाव देंगे। एक्सपायरी के हिसाब से दवा का भी स्टॉक तैयार कर रहे हैं। इसके अलावा दो जीनोम लैब भी बनाई जा रही हैं।

इस बीच दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों यानी इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 8,060 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के सिर्फ 523 नए केस सामने आए और 1,161 मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। इस दौरान 50 लोगों की मौत हुई।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में अब तक 14.28 लाख से ज्यादा कुल 14,28,449 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें 14 लाख के करीब कुल 13,95,892 लोग स्वस्थ घोषित किए जा चुके हैं जबकि अब तक 24,497 मौतें हुई हैं।

Exit mobile version