Site icon hindi.revoi.in

अमेरिका : लेविस्टन में अज्ञात हमलावर ने की अंधाधुंध गोलीबारी, 22 लोगों की मौत, 60 से ज्यादा घायल

Social Share

वॉशिंगटन, 26 अक्टूबर। अमेरिका में मेने राज्य के लेविस्टन शहर में अज्ञात हमलावर की अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 22 लोगों की जान चली गई और 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस सामूहिक गोलीबारी के कारण स्थिति गंभीर हो गई है।

लेविस्टन एंड्रोस्कोगिन काउंटी का हिस्सा है और मेने के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड से लगभग 35 मील (56 किमी) उत्तर में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात (अमेरिकी स्थानीय समयानुसार) घटी।

गोलीबारी के बाद एंड्रोस्कोगिन काउंटी शेरिफ कार्यालय ने फायरिंग की स्थिति में राइफल पकड़े हुए संदिग्ध की दो तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट कीं और कहा कि वह बड़े पैमाने पर है। इस बीच, काउंटी शेरिफ ने चित्रित संदिग्ध की पहचान करने के लिए जनता से मदद मांगी।

घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने फौरन काररवाई शुरू कर दी है। हालांकि हमलावर अब तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। फिलहाल स्थानीय पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है और लोगों से आरोपी की पहचान के लिए अपील कर रही है। पुलिस ने लोगों से कहा, ‘कृपया आपातकालीन प्रतिक्रियाकर्ताओं को अस्पतालों तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए सड़कों से दूर रहें।’

Exit mobile version