Site icon hindi.revoi.in

संयुक्त राष्ट्र ने दक्षिणी सूडान में मानवीय सहायता के लिए मंजूर किए 1 करेाड़ 40 लाख अमरीकी डोलर

Social Share

जुबा, 23 दिसंबर। संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी एजेंसी ने दक्षिण सूडान में बढ़ती हिंसा और भीषण बाढ़ से प्रभावित 262,521 लोगों को प्रत्यक्ष मानवीय सहायता के प्रावधान में सहायता के लिए एक करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर प्रदान किए हैं। संयुक्त राष्ट्र केंद्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया कोष (सीईआरएफ) से मिलने वाली धनराशि कार्यान्वयन एजेंसियों को लक्षित क्षेत्र-आधारित दृष्टिकोण का उपयोग करने में सक्षम बनाएगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अति-आवश्यक सहायता सबसे गंभीर जरूरतों वाले लोगों तक पहुंचे।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप विशेष प्रतिनिधि और दक्षिण सूडान में मानवतावादी समन्वयक सारा बेसोलो न्यंती ने कहा कि धन सबसे कमजोर लोगों का समर्थन करेगा और भागीदारों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा में जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि यह फंडिंग दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मानवीय एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित गतिविधियों के माध्यम से लोगों की भेद्यता और सुरक्षा जोखिमों को कम करने में मदद करेगी, जबकि यह सुनिश्चित करेगी कि मानवीय सहायता लोगों तक जल्द से जल्द पहुंचे।

Exit mobile version