सूरत, 7 सितम्बर। डायमंड सिटी के रूप में विख्यात गुजरात का सूरत शहर अब एक अद्भुत शिव मंदिर के लिए भी जाना जाएगा, जहां 51 किलोग्राम स्वर्ण व चांदी समेत कुल 501 किलोग्राम धातु से निर्मित शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई है।
शिवलिंग में 51 किलो सोने व चांदी का प्रयोग
शहर के वेसू क्षेत्र में भगवान महावीर कॉलेज के पीछे पुण्यभूमि कॉम्प्लेक्स सोसायटी में चंद्रशेखर महादेव का यह मंदिर कई वर्षों में बनकर तैयार हुआ, जिसमें 51 किलो सोने व चांदी से युक्त शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यह चमकदार शिवलिंग सोने-चांदी के अलावा तांबा, पीतल, कांसा व लोहा आदि धातुओं को मिलाकर बनाया गया है।
40 कारीगरों की टीम ने शिवलिंग बनाया
मंदिर से जुड़े एक पदाधिकारी संतोष गाड़िया ने बताया कि विशाल शिवलिंग का निर्माण सूरत के पांडेसरा क्षेत्र की मेटल फैक्ट्री में कराया गया। 40 कारीगरों की टीम ने मिलकर इसे तैयार किया है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि चंद्रशेखर महादेव मंदिर में अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा की गई है। उन्होंने बताया कि, विभिन्न धातुओं को सही तापमान पर पिघला कर तैयार करना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था। यहां शिवलिंग के साथ-साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी दर्शनीय हैं।
सूरत में ही है 5 हजार रुद्राक्ष वाला शिवालय
उद्योग-धंधों के साथ ही धर्म-कर्म एवं समाजसेवा के लिए अपनी अलग पहचान रखने वाले सूरत में इससे पहले भी एक अद्भुत शिवलिंग की स्थापना की गई थी। वर्ष 2017 में हुए स्पार्कल में ज्योर्तिलिंग सोमनाथ की प्रतिकृति के रूप में 22 फीट का यह शिवलिंग बनाया गया था, जिसमें दो किलो सोना, 75 हजार हीरे व पांच हजार रुद्राक्ष का इस्तेमाल किया गया था।