Site icon Revoi.in

रोहित शर्मा के नाम क्लीन स्वीप की हैट्रिक का अनूठा रिकार्ड, टी20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज 0-3 से परास्त

Social Share

कोलकाता, 20 फरवरी। सीमित ओवरों की क्रिकेट में भारतीय टीम की कमान संभालते ही विजय रथ पर सवार हो चुके कप्तान रोहित शर्मा ने रविवार को यहां ईडन गार्डन्स की दूधिया रोशनी में क्लीन स्वीप की हैट्रिक जमाने का अनूठा रिकार्ड अपने नाम कर लिया, जब एक दिनी सिरीज में ह्वाइटवाश झेलने वाली वेस्टइंडीज की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी 0-3 से गंवा बैठी।

सीमित ओवरों की लगातार तीसरी सीरीज में रोहित एंड कम्पनी ने किया ह्वाइटवाश

भारत ने तीसरे व अंतिम टी20 मैच में पांच विकेट पर 184 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कैरिबयाई टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 167 रनों तक पहुंच सकी और उसे 17 रनों से पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही रोहित एंड कम्पनी ने सीमित ओवरों की लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल कर लिया।

आईसीसी टी20 रैंकिंग में इंग्लैंड को पछाड़ भारत शिखर पर

वेस्टइंडीज के खिलाफ इन दोनों श्रृंखलाओं के पहले भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी घरेलू टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए सर्वोच्च स्थान पर जा पहुंची है।

सूर्यकुमार और वेंकटेश की विस्फोटक बल्लेबाजी बनी निर्णायक

वैसे देखा जाए तो धाकड़ मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (65 रन, 31 गेंद, सात छक्के, एक चौका) व हरफनमौला वेंकटेश अय्यर (नाबाद 35 रन, 19 गेंद, दो छक्के, चार चौके) की विस्फोटक बल्लेबाजी और उनके बीच सिर्फ 37 गेंदों पर हुई 91 रनों की एक जबर्दस्त भागीदारी ही निर्णायक साबित हुई क्योंकि एक समय 13.5 ओवरों में भारत 93 रन ही जोड़ सका था और उसके चार शीर्ष बल्लेबाज निकल चुके थे।

निकोलस पूरन का लगातार तीसरा अर्धशतकीय प्रयास निरर्थक

भारत के विपरीत कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन (61 रन, 47 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) का लगातार तीसरा अर्धशतकीय प्रयास अर्थहीन बन कर रह गया क्योंकि भारतीय गेंदबाजों ने अन्य बल्लेबाजों को ज्यादा खुलने ही नहीं दिया। दीपक चाहर (2-15) अपने शुरुआती दो ओवरों में ही दोनों ओपनरो को लौटाने के बाद भले ही चोटिल हो गए। लेकिन हर्षल पटेल (3-22), वेंकटेश अय्यर (2-23) व शार्दुल ठाकुर (2-33) ने उनकी कमी नहीं खलने दी और वेस्टइंडज को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया।

प्रथम प्रवेशी अवेश खान प्रभाव नहीं छोड़ सके

भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ प्रथम प्रवेशी पेसर अवेश खान प्रभाव नहीं छोड़ सके और उन्होंने चार ओवरों में 42 रन लुटा दिए। वैसे रवि बिश्नोई भी विकेटहीन रहे। फिलहाल मेहमान बल्लेबाजों की बात करें तो 12वें ओवर में 100 रनों पर छह विकेट गिरने के बाद पूरन व रोमारियो शेफर्ड (29 रन, 21 गेंद, तीन छक्के, एक चौका) के बीच 48 रनों की साझेदारी से तनिक उम्मीद जगी थी। लेकिन पूरन के लौटते ही वह आस भी खत्म हो गई। इसके पहले पूरन और रोवमन पावेल (25 रन, 14 गेंद, दो छक्के, दो चौके) के बीच भी तीसरे विकेट पर 47 रन जोड़े थे। इन दोनों के बीच पिछले मैच में 100 रनों की भागीदारी हुई थी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज तीसरे टी20 मैच का स्कोर कार्ड

इसके पूर्व सिक्के की उछाल गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम ने विराट कोहली और कीपर ऋषभ पंत को इस मैच से विश्राम दिया क्योंकि दोनों बॉयो बबल से बाहर निकल गए थे। लेकिन कप्तान रोहित का खुद की जगह ऋतुराज गायकवाड़ को, जिन्हें विराट की जगह एकादश में शामिल किया गया था, ईशान किशन के साथ पारी शुरू करने के लिए भेजने का प्रयोग कारगर नहीं रहा क्योंकि ऋतुराज (4) तीसरे ही ओवर में लौट गए।

मैन ऑफ द सीरीज सूर्यकुमार का चौथा अर्धशतक

हालांकि ईशान (34 रन, 31 गेंद, पांच चौके) और श्रेयस अय्यर (25 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने 36 गेंदों पर 53 रन जोड़कर रन गति थोड़ी बढ़ाई। लेकिन किशन, श्रेयस और रोहित (7) 33 गेंदों के भीतर 30 रनों की वृद्धि पर चलते बने।

फिलहाल ‘मैन ऑफ द मैच’ के साथ ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का भी पुरस्कार ले उड़े सूर्यकुमार व वेंकटेश ने तत्काल कमान संभाली और नौ छक्कों की झड़ी लगाते हुए कैरेबियाई गेंदबाजों के कशबल ढीले कर दिए। सूर्यकुमार ने पारी की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय करिअर का अपना चौथा अर्धशतक जड़ा और वेंकटेश के साथ मिलकर 91 रनों की ऐसी त्वरित भागीदारी कर दी, जो अंत में निर्णायक साबित हुई।