अहमदाबाद, 9 जून। द्वारिका-शारदापीठ के पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज ने डांग के केशबंद गांव में रहने वाली आदिवासी बनुबेन वाघमारे के घर पवन पद्रमणी की साधना की।
गुजरात भाजपा के सह मीडिया प्रभारी किशोर मकवाना ने अपनी फेसबुक पोस्ट में यह जानकारी साझा करते हुए कहा कि पूज्य शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज की यह साधना देखकर मन प्रफुल्लित हो गया।
किशोर मकवाना ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति की आबादी में यदि कोई असाधारण पूज्य संत, धर्माचार्य या पूज्य शंकराचार्य कदम रखेंगे तो हिन्दू समाज का हित चाहने वाले हर व्यक्ति का हृदय खिल उठेगा और उसके मन में हर्ष का उदय होगा।
मकवाना ने पूज्य संत-शंकराचार्य से प्रार्थना करते हुए कहा कि कि यदि हिन्दू समाज को बचाना है तो वह ऐसे अवसर को असाधारण न बनाएं, बल्कि इसे एक परम्परा बनाएं।