Site icon Revoi.in

कर्नाटक : कोलार में अनोखी शादी, युवक ने दो सगी मूक-बधिर बहनों को बनाया जीवनसंगिनी

Social Share

कोलार (कर्नाटक), 16 मई। कोरोना महामारी के बीच कर्नाटक सहित कई राज्यों में लॉकडाउन या आंशिक कोरोना कर्फ्यू जारी है।  पाबंदियों के बीच शादी समारोहों की बहुत ही सीमित और सादे आयोजन की अनुमति दी जा रही है। ऐसे में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जब कोलार में एक युवक ने दो सगी मूक-बधिर बहनों को अपनी दुल्हन के रूप में स्वीकार किया।

अनूठे विवाह का यह मामला कोलार जिले में मुलबागलु के वेगामादुगु गांव से सामने आया है। दरअसल, दोनों सगी बहनों में एक गूंगी तो दूसरी बहरी है। एक शख्स की इन दोनों मूक-बधिर बहनों से शादी की तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ी बहन बचपन से बोल नहीं पाती तो छोटी बहन को कुछ सुनाई नहीं देता। ऐसे में माता-पिता के लिए दोनों बेटियों के विवाह में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इसलिए, उन्होंने तय किया कि दोनों बहनों की शादी एक ही शख्स से कराई जाएगी।

उमापति नामक शख्स को जब यह पता चला तो उसने शादी का यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। बड़े-बुजुर्गों की मौजूदगी में उमापति ने दोनों मूक-बधिर बहनों के साथ सात फेरे लेकर अनूठी मिसाल कायम की। साथ ही इस शादी की आस-पास के क्षेत्रों में काफी चर्चा हो रही है।