Site icon hindi.revoi.in

अनूठा विवाह : आखिरकार क्षमा बिंदु ने बिना दूल्हे के खुद से कर ली शादी

Social Share

नई दिल्ली, 9 जून। खुद से शादी करने की घोषणा के बाद पिछले कई दिनों से सुर्खियों में रहने वालीं गुजरात की क्षमा बिंदु ने आखिरकार अपना कहा कर दिखाया और पूर्व घोषित तिथि से तीन दिन पूर्व ही वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में खुद को अपना हमसफर चुन लिया।

विवाद से बचने के लिए 3 दिन पूर्व ही निभाई गईं वैवाहिक रस्में

क्षमा ने पहले 11 जून को खुद से शादी करने का एलान किया था, लेकिन किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए उन्होंने तय तारीख से तीन दिन पहले बुधवार को खास कार्यक्रम में वैवाहिक रस्मों को निभाते हुए विवाह के बंधन में बंध गईं।

दूल्हे व पंडित के बिना हिन्दू रीति रिवाज से संपन्न हुई शादी

दरअसल, क्षमा बिंदु ने पहले ही कहा था कि वह पूरे रीति रिवाज से शादी करेंगी। ठीक उसी तरह शादी के दौरान हल्दी, मेहंदी की रस्में हुईं, इतना ही नहीं बल्कि क्षमा ने फेरे भी लिए। वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में क्षमा ने रीति रिवाजों के साथ शादी की। हालांकि, इस शादी में न दूल्हा था और न ही पंडित। इस शादी में सिर्फ क्षमा के कुछ खास दोस्त शामिल हुए। संभवतः भारत में इस तरह की यह पहली शादी है।

क्षमा ने मीडिया को बताया कि उन्होंने तय तारीख से पहले शादी करने का फैसला किया क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं 11 जून को उनके घर आकर कोई विवाद न खड़ा कर दे। क्षमा ने कहा कि वह अपना स्पेशल दिन बर्बाद नहीं करना चाहती थीं।  इसलिए उन्होंने बुधवार को ही शादी कर ली, जिसे लेकर अब पूरे देश में चर्चा हो रही है।

शादी को लेकर हुआ विरोध, पंडित ने भी कर दिया था इनकार

क्षमा ने पहले मंदिर में शादी करने का फैसला किया था। लेकिन भाजपा नेता के विरोध के बाद उन्होंने घर से शादी करने का फैसला किया। इस बीच पंडित ने भी शादी की रस्में कराने से इनकार कर दिया था। क्षमा ने इसका भी उपाय ढूंढ लिया और टेप पर मंत्र बजाकर शादी करने का फैसला किया। उनकी घोषणा के बाद ही उनके घर पर लगातार लोगों का तांता लगा था। इसे लेकर उनके पड़ोसियों ने विरोध भी जताया था। फिलहाल क्षमा विरोध के आगे नहीं डिगीं और एक अनूठे विवाह को अंजाम दे डाला।

Exit mobile version