Site icon hindi.revoi.in

वाराणसी के जिलाधिकारी की अनूठी अपील – मतदान में शामिल होने के लिए छपवा दिया आमंत्रण पत्र

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

वाराणसी, 6 मार्च। यूपी चुनाव के आखिरी चरण में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए अन्य जिलों की भांति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी जिला प्रशासन ने व्यापक तौर पर सभी तैयारियां पूरा कर ली हैं। इसी क्रम में रविवार को वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी के लिए काशी की जनता से अनूठी अपील की  और मतदान में शामिल होने के लिए अपनी ओर से आमंत्रण पत्र छपवा दिया। यह निमंत्रण पत्र ठीक वैसे ही है, जैसे कि आम शादी-विवाह के मौके पर छपते हैं।

भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 07 मार्च को भूल न जाना…’

मतदान के लिए छपे निमंत्रण पत्र में वाराणसी जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से लिखा गया है – ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण तुम्हे बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना वोट डालने आने को।’ इसके बाद निमंत्रण पत्र में मतदान दिवस और तारीख को अंकित किया गया है, ‘सोमवार , 7 मार्च 2022’। कार्ड में  स्थान की जगह ‘आपका मतदान केंद्र’ लिखा है। निमंत्रण के निवेदक के तौर पर ‘जिला निर्वाचन कार्यालय, वाराणसी’ लिखा गया है।

इस आमंत्रण पत्र के सम्बन्ध में जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से बताया गया कि मतदान सभी बालिग नागरिकों का राष्ट्रीय अधिकार है। ऐसे में वाराणसी जिला प्रशासन काशी की जनता से 7 मार्च को लोकतंत्र के इस महापर्व में शामिल होने के लिए आमंत्रण दे रहा है। प्रशासन काशी की जनता को बताना चाहता है कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। नागरिक बड़े पैमाने पर अपने घरों से निकलें और मतदान करें। इस मतदान के कारण ही उन्हें एक सशक्त और विकास परख सरकार मिलेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने काशी की आम जनता से कहा कि मतदाता सात मार्च को पूरे उत्साह और उमंग के साथ निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करें और नई सरकार को चुनने में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

Exit mobile version