Site icon hindi.revoi.in

महिला सीटीआई रोजलिन के नाम अनूठी उपलब्धि – बेटिकट यात्रियों से वसूले एक करोड़, रेल मंत्रालय ने की तारीफ

Social Share

नई दिल्ली, 25 मार्च। भारतीय रेलवे की एक महिला कर्मचारी ने अनूठी उपलब्धि अपने नाम की है और वह बतौर टिकट चेकर एक करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने वाली पहली महिला कर्मी बन गई है। रेल मंत्रालय ने अपनी इस कर्मचारी की जमकर तारीफ की है।

दरअसल, दक्षिण रेलवे में मुख्य टिकट इंस्पेक्टर (सीटीआई) पद पर तैनात श्रीमती रोजलिन अरोकिया मैरी ने बिना टिकट यात्रियों से 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। रेल मंत्रालय ने रोजलिन की इस खास उपलब्धि की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

रोजलिन ने कर्तव्यों के प्रति दिखाई दृढ़ प्रतिबद्धता

रेल मंत्रालय ने रोजलिन की तारीफ में ट्वीट करते हुए उनकी तस्वीर भी पोस्ट की है। इन तस्वीरों में वह अलग-अलग जगहों पर टिकट चेक करती नजर आ रही हैं। रेलवे ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘रोजलिन अरोकिया मैरी अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए भारतीय रेलवे स्टाफ की पहली महिला कर्मचारी हो गई हैं, जिन्होंने यात्रियों से जुर्माने के रूप में 1.03 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। यह जुर्माना अनियमित और बेटिकट यात्रा करने वालों से वसूला गया है।’

मित्रों को रोजलिन पर गर्व

वहीं, रोजलिन के मित्रों को भी उनके ऊपर नाज है। उनके एक दोस्त ने ट्विटर पर लिखा, ‘मुझे तुम्हारे ऊपर गर्व है। तुम्हें जानता हूं, इसलिए तुम्हारी उपलब्धि पर हैरान नहीं हूं। यह कर्तव्य के प्रति तुम्हारे समर्पण, प्रतिबद्धता और लगन को दिखाता है।’ एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘जयहिंद और आपको उपलब्धियों के लिए बधाई।’ वहीं, विभिन्न यूजर्स ने अलग-अलग ढंग से रोजलिन की तारीफ की है।

Exit mobile version