वाराणसी, 20 जुलाई। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने ने रविवार को वाराणसी के बीएचयू में ‘फिट इंडिया’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए ‘संडे ऑन साइकिल’ रैली का नेतृत्व किया। ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट के तहत आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में बीएचयू के छात्रों और ड्रग-फ्री यूथ कैंपेन के स्वयंसेवकों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं के बीच फिटनेस और नशा-मुक्त जीवनशैली का संदेश देना है।
डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अवसर पर कहा, ‘काशी में सावन के पवित्र महीने में नशामुक्त युवा के लिए विकसित भारत अभियान चल रहा है। इस अवसर पर सभी 113 आध्यात्मिक संगठनों के युवा नेताओं, बीएचयू के छात्रों और देशभर के 6,000 से अधिक स्थानों से बड़ी संख्या में युवाओं ने साइकिलिंग कार्यक्रम में भाग लिया।’
एक पैडल, नशा मुक्त भारत की ओर!#SundaysOnCycle pic.twitter.com/xzgr9ja99Q
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 20, 2025
केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय में राज्य मंत्री, श्रीमती रक्षा निखिल खडसे ने फिट इंडिया मूवमेंट की तारीफ की। उन्होंने कहा, “युवा मामलों के मंत्रालय के माध्यम और हमारे केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के नेतृत्व में ‘संडे ऑन साइकिल’ अभियान हर रविवार को देशभर में कहीं न कहीं हो रहा है। मेरा मानना है कि इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बीएचयू में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए हैं।”
काशी से फिट इंडिया का संदेश!#SundaysOnCycle pic.twitter.com/ZWYux0orYk
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) July 20, 2025
रक्षा खडसे ने आगे कहा, ‘साइकिलिंग न केवल स्वास्थ्य के लिए अच्छी है बल्कि पॉल्यूशन का सोल्यूशन भी है। साइकिलिंग के माध्यम से भी हम एक मैसेज युवाओं के बीच पहुंचा सकते हैं। ये मूवमेंट पूरे देश में चल रहा है और मेरा यही निवेदन है कि इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा युवाओं तक पहुंचाया जाए। आज के समय में युवा अपनी हेल्थ को सुधारने के लिए दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं। मुझे लगता है कि युवाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए रोजाना साइकिलिंग करनी चाहिए।’

