Site icon hindi.revoi.in

केंद्रीय मंत्रीद्वय नकवी और आरसीपी सिंह देंगे इस्तीफा, पीएम मोदी ने कैबिनेट बैठक में की तारीफ

Social Share

नई दिल्ली, 6 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान देश व लोगों की सेवा के लिए केंद्रीय मंत्रीद्वय मुख्तार अब्बास नकवी और रामचंद्र प्रसाद (आरसीपी) सिंह के योगदान की सराहना की। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

राज्यसभा में दोनों नेताओं के कार्यकाल का आखिरी दिन

पीएम मोदी की सराहना को इस संकेत के रूप में देखा जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक दोनों नेताओं के लिए आखिरी थी। दोनों नेताओं का राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्यकाल गुरुवार, सात जुलाई को समाप्त हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि दोनों नेता आज प्रधानमंत्री मोदी को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।

मुख्तार अब्बास नकवी को भाजपा ने पिछले दिनों हुए राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था। वहीं आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोटे से केंद्र सरकार में इस्पात मंत्री थे। उन्हें भी जदयू ने अगला कार्यकाल नहीं दिया है।

नकवी ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि मंत्रिमंडल की बैठक के बाद नकवी ने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं में क्या और किस मुद्दे पर बात हुई, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया गया। समझा जाता है कि इस दौरान नकवी की भावी भूमिका को लेकर चर्चा हुई।

ज्ञातव्य है कि नकवी अभी केंद्र सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हैं और राज्यसभा में भाजपा के उपनेता हैं। पिछले दिनों राज्यसभा के लिए हुए द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा ने उन्हें कहीं से उम्मीदवार नहीं बनाया था, तभी से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पार्टी उन्हें कोई नयी भूमिका सौंप सकती है।

Exit mobile version