Site icon Revoi.in

भाजपा सरकार किसानों की सच्ची हितैषी : वीके सिंह

Social Share

बस्ती, 20 नवम्बर। पूर्व थल सेनाध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार किसानों की सच्ची हितैषी है और उनके दुख दर्द को समझती है। उन्होंने शनिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार किसानों के हित में हमेशा काम किया है। अगर किसी सरकार ने किसानों को खुशहाली देखने का काम किया है तो वह भाजपा सरकार ने किया है।

कपिलवस्तु महोत्सव का शुभारंभ करने बस्ती आए वी.के. सिंह ने कहा कि किसान सम्मान निधि,यूरिया को नीम कोटिंड, मृदा परीक्षण के जरिये खेती की पैदावार बढ़ाने के उपाय के प्रयास सिर्फ भाजपा ने किए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के फायदे के लिये थे, विशेषकर छोटे किसानों के लिए थे। शायद राजनीति इसके ऊपर अधिक हुई। आज तक किसी सरकार ने ऐसे कानून वापस नहीं लिया यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है जिन्होंने कहा कि ठीक है अगर आप इसका कानून को और फायदा नहीं समझ रहे हैं तो हम इसे वापस ले रहे हैं।

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सीएए की वापसी पर दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए सिंह ने कहा ‘ओवैसी साहब खेती नहीं करते। जो खेती नहीं करता, वह खेती समझता भी नहीं है। पहले वह खेती का काम करें, फिर वह किसानों के दुख दर्द को समझें।’

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में विकास के बलबूते उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार बनने जा रही है। जनता पूरी तरह से भाजपा सरकार की विकास कार्य को समझ रही है और यह भी जानती है की उनके दुख दर्द को भाजपा सरकार ही समझ सकती है जितना काम भाजपा सरकार में हुआ है उतना काम आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ था।