Site icon hindi.revoi.in

कानपुर हवाई अड्डे का विस्तार : केंद्रीय मंत्री सिंधिया व सीएम योगी ने अधिक यात्री क्षमता वाले नए सिविल एन्क्लेव का किया उद्घाटन

Social Share

कानपुर, 26 मई। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यहां कानपुर एयरपोर्ट के अधिक यात्री क्षमता वाले नए सिविल एन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, उतना ही विकास होगा। जिन भी नगरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है, वहां नए उद्यम आए हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जिस प्रदेश को देश में जाना जाता था। आज वही प्रदेश सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर विकास और प्रगति के पर्याय के रूप में जाना जा रहा है।

सिंधिया ने कहा कि कानपुर में बहुत लंबे समय से हवाई अड्डे के विस्तारीकरण व आधुनिकीकरण की मांग हो रही थी। आज वह हवाई अड्डा विस्तृतीकरण, आधुनिकीकरण कर जनता को समर्पित किया जा रहा है।

आगामी 3 वर्षों में यूपी को मिलेंगे 11 नए हवाई अड्डे

उन्होंने कहा, ‘हमने 59 नए रूट घोषित किए हैं और भविष्य में 122 नए रूट घोषित करेंगे। कानपुर को पंतनगर, अलीगढ़, मुरादाबाद के साथ जोड़ने की हमारी कल्पना है। अभी राज्य में 11 हवाई अड्डे प्रचलित हैं। आने वाले तीन वर्षों में 11 नए हवाई अड्डे शुरू करेंगे। उत्तर प्रदेश में 22 हवाई अड्डे होंगे।

नई टर्मिनल बिल्डिंग की मुख्य विशेषताएं

Exit mobile version