Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश : राधा मोहन सिंह ने की योगी सरकार की तारीफ, कहा- भ्रष्टाचार व माफियाराज से मुक्त हुआ यूपी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 16 सितम्बर। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा है कि  जब से प्रदेश में योगी सरकार आयी है, तबसे भ्रष्टाचार और माफियाराज पर लगाम लगी है। राधा मोहन सिंह ने गौतमबुद्ध नगर दादरी विधानसभा के आईआईएमटी कॉलेज में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

राधामोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय तक भ्रष्टाचार के साथ माफिया राज कायम था, पूर्व सरकारों ने प्रदेश के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपने वोट बैंक के विकास के लिए तुष्टीकरण की राजनीति किया, जिसके फलस्वरूप भारतीय संस्कृति व आदर्श का केंद्र रहा जिससे उत्तर प्रदेश प्रश्न प्रदेश बनकर रह गया।

उन्होंने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद प्रदेश में न सिर्फ अपनी खोई सांस्कृतिक विरासत को पुनः प्राप्त किया बल्कि विकास के नए स्तंभ भी स्थापित किए। उन्होंने कहा कि 2017 में जब योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने यहां हर तरह से सामथ्र्यवान और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में काम किया।

उन्होंने कहा कि मत मजहब की राजनीति का खात्मा करना और प्रदेश को संकीर्ण राजनीति से मुक्त करने का संकल्प लिया। आज प्रत्यक्ष रुप से दिखाई देता है कि जो चुनौतियां उन्हें विरासत में मिली थी माननीय मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन समस्त चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत किया है।

राधा मोहन ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी की उत्कृष्ट कार्यशैली का ही परिणाम है कि लचर कानून व्यवस्था अब सुदृढ़ कानून व्यवस्था में परिवर्तित हो गई है। जिस उत्तर प्रदेश में पहले अपराधियों और माफिया का बोलबाला था, आज उसी प्रदेश में अपराधी और माफिया थरथर कांपते हैं, माताएं और बहनें कभी भी कहीं भी आने-जाने से अब नहीं डरती हैं। यह सब माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के कारण ही संभव हो पाया है।

Exit mobile version