Site icon hindi.revoi.in

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Social Share

नई दिल्ली, 16 मई। केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर फोन कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। इस धमकी भरे कॉल के बाद हड़कंप मच गया और फौरन इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। मंगलवार को मंत्री के कार्यालय ने दिल्ली पुलिस को कॉल के बारे में पूरी जानकारी दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को नितिन गडकरी के दिल्ली स्थित आवास पर एक फोन कॉल आया, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद मंगलवार को इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई। मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है और आरोपित को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

पहले भी आ चुके हैं धमकी भरे कॉल

यह पहली बार नहीं है, जब नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिली है। इस वर्ष यह दूसरा वाकया है, जब केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले जनवरी में, महाराष्ट्र में उनके आवास और कार्यालय में इस तरह के फोन आए थे।

नागपुर पुलिस ने तब कहा था कि कॉल करने वाले की पहचान एक ऐसे व्यक्ति के रूप में हुई है, जो कर्नाटक के बेलगावी में कैद है। पुलिस के अनुसार, केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल जेल से किया गया। कॉल करने वाला कुख्यात गैंगस्टर और हत्या का आरोपित जयेश कांथा है, जो बेलगावी जेल में कैद है। उसने जेल के अंदर अवैध रूप से फोन का इस्तेमाल कर गडकरी के कार्यालय को धमकी दी थी।

Exit mobile version