Site icon hindi.revoi.in

मोदी-योगी युग में उत्तर प्रदेश दंगे व दबंगों से हुआ मुक्त : केंद्रीय मंत्री नकवी

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 19 दिसंबर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि मोदी-योगी युग में उत्तर प्रदेश दंगे और दबंगों से मुक्त तथा सुरक्षा-सुशासन से युक्त है। नकवी ने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश आज दंगे और दबंगों से मुक्त, सुरक्षा-सुशासन से युक्त है। ‘कट, कमीशन, करप्शन की विरासत’ और ‘दंगों और दबंगों की सियासत’ पर मोदी और योगी युग ने विराम लगा दिया है।

नकवी ने कहा कि बलवाई, बाहुबली, बेईमानी(3बी) के ‘बकैती ब्रदरहुड’ में बौखलाहट स्वाभाविक है, क्योंकि जो ‘3बी’ उनकी सरकार में सिकंदर था, वह योगी सरकार में अंदर है। उन्होंने कहा कि ‘परिवार तन्त्र की भक्ति’ वालों की सत्ता की लालच, ‘3बी’ की सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प से भरपूर है।

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी युग ‘इकबाल, इंसाफ और ईमान’ का युग है जहां समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी सशक्तिकरण, देश की सुरक्षा, समृद्धि प्राथमिकता है।

Exit mobile version