Site icon Revoi.in

केंद्रीय मंत्री मुरुगन ने ‘हर घर दस्तक’ महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की

Social Share

चेन्नई, 6 नवंबर। केंद्रीय सूचना और प्रसारण और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने शनिवार को यहां केंद्र सरकार की ‘हर घर दस्तक’ महा योजना के तहत घर-घर जाकर लोगों को कोरोना टीका लगाए जाने का अभियान शुरू किया। उन्होंने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिनों पहले जिला कलेक्टरों के साथ बातचीत के दौरान लोगों को उनके घर पर टीके उपलब्ध कराने की बात कही थी।

मुरुगन ने कहा, “इसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने गुजरात दिवस से पहले इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया और आज हम इसे तमिलनाडु में शुरू कर रहे हैं।”
उन्होंने कोरोना के टीकों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने कोरोना वैक्सीन के 100 करोड़ डोज लगाकर वैश्विक स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है।

उन्होंने कहा, “यह कोई आसान काम नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री ने इस लक्ष्य को हासिल कर दिखाया है और यह उपलब्धि सभी राज्य सरकारों, डॉक्टरों, नर्सों, फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और आम जनता के सहयोग से हासिल हुआ है।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने तमिलनाडु में करीब छह करोड़ लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करायी है। उन्होंने कहा कि 93 फीसदी लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है और 30 फीसदी लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। उन्होंने त्योहारों के मौसम को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने का आग्रह करते हुए और उन सभी लोगों से कोरोना की दूसरी डोज लगावाने की अपील की है जिन्होंने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगवाई है।