Site icon Revoi.in

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले – विपक्षी दलों का ‘इंडिया’ ब्लॉक वास्तविक चुनौती

Social Share

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव  और मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान व तेलंगाना सरीखे राज्यों में सन्निकट विधानसभा चुनावों के मद्देजनर राजनीतिक दलों की लगातार बढ़ती सक्रियता के बीच केंद्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विपक्ष के भारत गुट को एक ‘वास्तविक चुनौती’ करार दिया है। हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि भगवा पार्टी हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है।

भगवा पार्टी हर चुनाव को बहुत गंभीरता से लेती है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य प्रधान ने एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा का एजेंडा यह सुनिश्चित करना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के लिए देश की सेवा करने का मौका मिले। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे (इंडिया ब्लॉक) एक वास्तविक चुनौती मानता हूं क्योंकि भाजपा और एनडीए किसी भी चुनाव को लापरवाही से नहीं लेते हैं। जमीनी कार्यकर्ताओं से लेकर शीर्ष नेताओं तक, हर कोई प्रत्येक चुनाव को बहुत गंभीरता से लेता है और प्रधानमंत्री आगे बढ़कर हमारा नेतृत्व करते हैं।’

ओडिशा से आगामी आम चुनाव लड़ने की भी इच्छा जाहिर की

धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा से आगामी आम चुनाव लड़ने की भी इच्छा व्यक्त की और भाजपा से उन्हें एक मौका देने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले ही पार्टी को अपनी इच्छा के बारे में बता दिया है और मुझे एक मौका देने का अनुरोध किया है।’ प्रधान 2004 में ओडिशा के देवगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने गए थे। फिलहाल वर्तमान में वह राज्यसभा में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हैं।

भाजपा सांसद ने राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना की मांग को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें और उनकी ‘पारिवारिक पार्टी’ को पिछले 75 सालों में ओबीसी और कमजोर वर्गों के लिए किए गए कार्यों का विवरण साझा करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियां पूरी नहीं कीं और आलोचना की…इसे अवसरवादी राजनीति कहा जाता है। आपने कुछ नहीं किया।’