Site icon hindi.revoi.in

राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद केंद्रीय मंत्री अजय टेनी ने रद किया चीनी मिल के उद्घाटन का कार्यक्रम

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 23 नवम्बर। किसानों के अल्टीमेटम के बाद केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी ने लखीमपुर में चीनी मिल के उद्घाटन समारोह का कार्यक्रम रद कर दिया। इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने टेनी का विरोध करने का एलान किया था। तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ की गिरफ्तारी पर तकरार शुरू हो गई है।

चीनी मिल के प्रस्तावित उद्घाटन का जिक्र करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था, ”अगर टेनी (अजय मिश्र) चीनी मिल का उद्घाटन करने आते हैं, तो उस चीनी मिल में कोई गन्ना नहीं ले जाया जाएगा। बल्कि किसान गन्ना जिलाधिकारी के कार्यालय ले जाएंगे, चाहे उन्हें कितना भी नुकसान हो।”

राकेश टिकैत ने की अजय मिश्र की गिरफ्तारी की मांग

इससे पहले राकेश टिकैत ने सोमवार को भी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों की मौत के मामले में गिरफ्तार करने की मांग की और उनकी तुलना एक “आतंकवादी” से की। लखनऊ के इको-गार्डन में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा, ”अगर कश्मीर के आतंकवादियों को आगरा जेल में बंद किया जा सकता है, तो किसानों का हत्यारा भी आतंकवादी है और उसे भी आगरा जेल जाना चाहिए।”

इस दौरान उन्होंने कहा, ”टेनी की गिरफ्तारी हमारे मुख्य मुद्दों में से एक है।” उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर के बाद वह तीन दिन लखीमपुर खीरी में रहेंगे, तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मिलेंगे और उन किसानों से भी मिलेंगे जो जेल में बंद हैं।

क्या हुआ था लखीमपुर खीरी में

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में गत तीन अक्टूबर को हिंसा हुई थी। किसान यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के दौरे का विरोध कर रहे थे। इसी दौरान किसानों पर वाहन चढ़ा दिए गए थे। इस मामले में अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर आरोप लगा। आशीष मिश्र फिलहाल जेल में है। लेकिन किसान अब टेनी के इस्तीफे पर अड़े हैं।

Exit mobile version