Site icon hindi.revoi.in

राज्यसभा में बोले केंद्रीय श्रम मंत्री – बेरोजगारी में आ रही है कमी

Social Share

नई दिल्ली, 22 दिसम्बर। केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि देश में बेरोजगारी में धीरे-धीरे कमी आने लगी है। उन्होंने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि रोजगार के लिए तीन स्तर पर सर्वेक्षण किया जा है और इन तीनों स्तर पर अब बेरोजगारी दर में धीरे -धीरे कमी आने लगी है।

उन्होंने कहा कि संगठित क्षेत्र के लिए ईपीएफओ के आंकड़े लिये जाते हैं जिससे पता चलता है कि अब देश में रोजगार में बढ़ोतरी होने लगी है। इसके साथ ही विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र के कामगार का सर्वेक्षण होता है जिसमें आथित्य, परिवहन, विनिर्माण आदि क्षेत्रों में रोजगार बढ़ने के आंकड़ें सामने आ रहे हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कार्यबल में महिलाओं की संख्या बढ़ाने को लेकर सरकार प्रतिबद्ध है और नये श्रम कानून में महिलाओं के वेतन आदि को पुरूषों के समान बनाने पर जोर दिया गया है।

Exit mobile version