Site icon hindi.revoi.in

यूनिसेफ की चेतावनी – अफगानिस्तान में 32 लाख बच्चे गंभीर कुपोषण से पीड़ित, 10 लाख मौत की कगार पर

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

काबुल, 10 फरवरी। संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि यदि अफगानिस्तान पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया और कोई काररवाई नहीं की गई तो 10 लाख अफगान बच्चे गंभीर तीव्र कुपोषण से मर सकते हैं।

यूनिसेफ अफगानिस्तान ने एक ट्वीट के जरिए जानकारी दी कि बच्चे गंभीर कुपोषण से मर सकते हैं। वह बच्चों को उनके ठीक होने में सहायता के लिए उच्च ऊर्जा मूंगफली का पेस्ट प्रदान कर रहा है।

यूनिसेफ अफगानिस्तान ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि हाल ही में पतले दस्त से उबरने के बाद दो वर्ष की सोरिया अस्पताल में दोबारा भर्ती की गई है। उसकी मां पिछले दो सप्ताह से सोरिया के ठीक होने का बेसब्री से इंतजार कर रही है।

अफगानिस्तान में कोई भी कुपोषण देखभाल केंद्र सक्रिय नहीं

टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुपोषण से प्रभावित बच्चों की बढ़ती संख्या के बावजूद सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अफगानिस्तान में कोई भी कुपोषण देखभाल केंद्र सक्रिय नहीं है। जन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अफगानिस्तान में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की संख्या लगभग 32 लाख है।

दरअसल, अफगानिस्तान में मानवीय स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। पिछले साल अगस्त के मध्य में काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से विदेशी सहायता के निलंबन, अफगान सरकार की संपत्ति को फ्रीज करने और तालिबान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों की वजह से यह दुर्दशा हो रही है। पहले से ही उच्च गरीबी के स्तर से पीड़ित देश पूर्ण विकसित आर्थिक संकट में घिर गया है।

Exit mobile version