हांगझू, 27 अक्टूबर। भारतीय पैरा खिलाड़ियों ने यहां चतुर्थ एशियाई पैरा खेलों के छठे दिन शुक्रवार को भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन जारी रखा और शटलरों की अगुआई में सात स्वर्ण, छह रजत व चार कांस्य सहित कुल 17 पदक जीते।
99 पदकों के साथ भारत तालिका में छठे स्थान पर
भारतीय दल पदकों का शतक पूरा करने से अब सिर्फ एक कदम दूर है जबकि शनिवार को पदक के लिए कुछ अन्य स्पर्धाओं के साथ खेलों का समापन होना है। भारत के खाते में अब तक 25 स्वर्ण, 29 रजत व 45 कांस्य सहित 99 पदक आ चुके हैं और वह पदक तालिका में छठे स्थान पर है। मेजबान चीन कुल 493 पदकों (196 स्वर्ण, 159 रजत, 138 कांस्य) के साथ शीर्ष पर बना हुआ है। जापान, ईरान, कोरिया और इंडोनेशिया क्रमशः दूसरे से पांचवें स्थान पर हैं।
शटलरों ने 4 स्वर्ण व 4 रजत सहित कुल 14 पदक जीते
फिलहाल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने दिन में सर्वाधिक वाहवाही लूटी और चार स्वर्ण, चार रजत व छह कांस्य सहित कुल 14 पदक जीते।
🥇 Golden Glory Strikes Again for 🇮🇳 at #AsianParaGames
🏸 Suhas Yathiraj, our unstoppable force in Badminton, clinches the third Gold for 🇮🇳 in Badminton by emerging victorious in Men's Singles SL-4 category. His incredible performance against Malaysia's Mohd Amin, with a score… pic.twitter.com/uIu9c8FTfj
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
आईएएस अधिकारी सुहास एल यतिराज ने बैडमिंटन में देश को दिन का पहला स्वर्ण दिलाया। उन्होंने पुरुष एकल एसएल4 स्पर्धा के फाइनल में मोहम्मद अमीन बिन बुरहानुद्दीन को 2-1 से शिकस्त दी। सुहास का मौजूदा खेलों में यह तीसरा स्वर्ण पदक था। इस स्पर्धा में कांस्य सुकांत कदम ने पाया।
🥇🥈 🇮🇳 Dominates with Two Podium Wins in Badminton at #AsianParaGames! 🏸
🌟 @PramodBhagat83 secures the coveted Gold, while @niteshnk11 proudly brings home the Silver in Men's Singles SL3, showcasing incredible skill and unwavering determination.
🏸 This historic moment,… pic.twitter.com/So3mgW9j7d
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
प्रमोद भगत ने पुरुषों की एसएल3 एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में हमवतन नीतेश कुमार को हराया। लेकिन नीतेश कुमार ने तरुण के साथ मिलकर युगल की एसएल3/एसएल4 स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। उन्होंने इंडोनेशियाई जोड़ी को शिकस्त दी।
🇮🇳 Para Shuttlers are bringing more GOLD home 🥇🏸
Our para #TOPScheme shuttlers, @niteshnk11 and @dhillontarun191, have scripted history by winning the GOLD in Badminton – Men's Doubles SL3-SL4. Their exceptional teamwork prevailed with a thrilling 2-1 victory against Fredy… pic.twitter.com/BCNWldW98L— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
इसके पूर्व कृष्णा नागर ने दिन की पहली स्पर्धा यानी पुरुष एकल एसएच6 में रजत पदक जीता था। पुरुष युगल के एसयू5 में चिराग बरेठा और राजकुमार को फाइनल में हार के चलते रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
🥇 India's Golden Triumph in #Badminton at #AsianParaGames! 🏸
🌟 @Thulasimathi11 shines brightly, clinching a clear GOLD victory over China's Quixia Yang, with score of 2-0 in Women's Singles SU5 category.
🎉 What an unforgettable day for 🇮🇳! Our hearts swell with pride. Let's… pic.twitter.com/2cNt4H1BMA
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
वहीं महिलाओं की एसयू5 एकल का स्वर्ण तुलसीमाथी मुरुगेशन ने जीता। इस स्पर्धा में मनीषा रामदास ने कांस्य पदक पाया। तुलसीमाथी और गिरीशचंद्र मानसी जोशी ने महिला युगल एसएल3/एसयू5 स्पर्धा में रजत भी जीता।
What a performance! Kudos to you Sheetal! Many congratulations on the #Gold🥇🥳👏👏 https://t.co/05nykcZPWN
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
बैडमिंटन से हटकर अन्य स्पर्धाओं की बात करें तो शीतल देवी ने महिलाओं की कंपाउंड ओपन स्पर्धा में बाजी मारी। यह दिन में भारतीय दल का पहला स्वर्ण पदक था। शीतल देवी ने गुरुवार को राकेश कुमार के साथ मिलकर मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी का स्वर्ण जीता था। उधर राकेश कुमार ने बाद में पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड वर्ग में रजत जीता।
उधर ट्रैक एंड फील्ड मुकाबलों में रमन शर्मा ने पुरुषों की 1500 मीटर टी38 दौड़ में बाजी मारी। उन्होंने 4 मिनट 20.80 सेकेंड का प्रभावशाली समय निकाला और एशियाई पैरा खेलों व एशियाई रिकॉर्ड तोड़ दिया।
#98th Medal for 🇮🇳
A Golden Leap at #AsianParaGames2022!
Update: #ParaAthletics
A Grand #Gold🥇for 🇮🇳's Dharmaraj Solairaj in Men's Long Jump-T64. The Para – Athlete created a new Asian Record & Para Games record with jump of 6.80 🥳
Many congratulations champ 👏👏… pic.twitter.com/EJzFdG25pY
— SAI Media (@Media_SAI) October 27, 2023
धरमराज सोलाइराज ने पुरुषों की लंबी कूद टी64 स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 6.80 मीटर की छलांग से एशियाई रिकॉर्ड व पैरा गेम्स रिकॉर्ड बनाया।