Site icon Revoi.in

डॉ. बी. आर. आंबेडकर जयंती : राष्‍ट्रपति कोविंद के नेतृत्‍व में देश ने संविधान निर्माता को अर्पित की श्रद्धांजलि

Social Share

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के नेतृत्व में सम्पूर्ण राष्ट्र ने भारत रत्‍न डॉक्‍टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर संविधान निर्माता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

राष्‍ट्रपति कोविंद ने गुरुवार की सुबह संसद भवन परिसर में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित की। उप राष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्‍यक्ष ओम बिरला, सामाजिक न्‍याय और आधिकारिता मंत्री डॉक्‍टर वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, अनुराग ठाकुर और भूपेंद्र यादव ने भी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी, राज्‍यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे और अन्‍य सांसदों ने भी बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी। समाज के प्रत्‍येक वर्ग के लोग भी डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।

राष्ट्रपति कोविंद ने एक ट्वीट में कहा, “आंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।”

एक अन्य ट्वीट में राष्ट्रपति कोविंद ने वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्‍दु पिरापु पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘वैशाखी, विशु, रोंगाली बिहू, नब बर्ष, वैशाखड़ी और पुतान्‍दु पिरापु पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्‍न तौर-तरीकों से मनाए जाने वाले ये त्‍योहार हमारी विविधता और बहुलता को दर्शाते हैं। मेरी मंगल कामना है कि ये पर्व सभी के जीवन में खुशहाली लाएं।’

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब को नमन करते हुए कहा कि समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने का उनका प्रयास हर पीढ़ी के लिए एक मिसाल रहेगा। उन्‍होंने कहा कि आज देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।