Site icon hindi.revoi.in

सीजफायर समझौते के तहत हमास ने 13 इजरायलियों सहित 17 लोगों को किया रिहा

Social Share

गाजा 26 नवम्बर। हमास ने फिलिस्तीनी कैदियों के छोड़े जाने के बदले में 13 इजराइली बंधकों के दूसरे समूह को रिहा कर दिया है। उल्लेखनीय है कि हमास ने इज़राइल पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था, जिसके कारण बंधकों के बदले कैदियों की अदला-बदली में कई घंटों रुकी रही।

क़तर और मिस्र के मध्यस्थों के हस्तक्षेप और इजराइल के आश्वासन के बाद हमास आगे बढ़ने के लिए सहमत हो गया और देर रात 13 इजरायली और थाईलैंड के चार बंधकों को रिहा कर दिया। अधिकारियों ने कहा कि इजराइल ने बदले में 39 फलस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया। न्यूज एजेंस एएफपी की फोटो और वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रेड क्रॉस की मिनीबसें  देर रात बंधकों को इजराइल स्थानांतरित करने से पहले गाजा की राफा सीमा के माध्यम से मिस्र की सीमा को पार कर रही हैं।

इस बीच जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा है कि वह चार जर्मन-इजराइल सहित हमास के बंधकों के दूसरे समूह की रिहाई से राहत महसूस कर रही हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैं उनके बारे में और उन लोगों के बारे में सोच रही हूं,जो अभी भी हमास के कैद में हैं। हम यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत से काम कर रहे हैं कि वे भी जल्द ही मुक्त हो जाएं।”

Exit mobile version