नई दिल्ली, 3 दिसंबर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 1.60 लाख करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में भेजे गए हैं।
नरेंद्र सिंह तोमर ने राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में कहा कि योजना के अंतर्गत आने वाले 11.50 करोड़ पात्र लाभार्थियों को यह राशि उनके बैंक खातों में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने का उद्देश्य देश के किसानों की आय बढ़ाना है।
मौजूदा आंकड़ों के अनुसार देश में 12.50 करोड़ किसान
कृषि मंत्री ने सदन को बताया कि मौजूदा आंकड़ों के अनुसार देश में 12.50 करोड़ किसान हैं, जिनमें से 11.50 करोड़ किसान योजना के लाभ के लिए पंजीकृत हैं। तोमर ने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार के कदाचार को रोकने के लिए केंद्र और राज्य स्तर पर योजना की निगरानी की जा रही है।
उन्होंने कहा कि जो किसान इस योजना के लिए अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, वे किसान पोर्टल पर किसान कॉर्नर पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं या फिर वे थोडे से पैसे खर्च कर कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भी अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
17.20 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी
उधर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने बताया कि नवंबर माह की 28 तारीख तक स्वास्थ्य बीमा योजना के 17.20 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं।
मांडविया ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि पैनल में शामिल करीब 24 हजार सरकारी और निजी स्वास्थ्य देखभाल प्रदाताओं के नेटवर्क के माध्यम से 28,863 करोड़ रुपये की लागत से 2.49 करोड़ दाखिलों के लिए अधिकृत किया गया।
एक अन्य प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देशभर में पिछले महीने की 29 तारीख तक म्यूकोर्मिकोसिस के 51,775 मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि केंद्र ने मरीजों के इलाज के लिए राज्यों को लिपोसोमल एम्फोटेरिसिन-बी दवा की तीन लाख शीशियां उपलब्ध कराईं।