Site icon Revoi.in

महिला एशिया कप : अजेय भारत ग्रुप ए से सेमीफाइनल में, अंतिम लीग मैच में नेपाल को 82 रनों से शिकस्त दी

Social Share

दाम्बुला, 23 जुलाई। गत चैम्पियन भारतीय महिलाओं ने मंगलवार को यहां बल्लेबाजों व गेंदबाजों के चमकदार प्रदर्शन के बीच लीग चरण के अपने अंतिम मैच में नेपाल को भी 82 रनों से बड़ी शिकस्त दी और लगातार तीसरी जीत के सहारे ग्रुप ए में अजेय रहते हुए महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

भारत के बड़े स्कोर में शेफाली ने जड़ा आक्रामक शतक

रणगिरि दाम्बुला इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामक अर्धशतक के बीच करिअर बेस्ट प्रदर्शन करने वालीं ओपनर शेफाली वर्मा (81 रन, 48 गेंद, एक छक्का, 12 चौके) की अगुआई में बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों से तीन विकेट पर 178 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद हरफनमौला दीप्ति शर्मा (3-13) सहित अन्य गेंदबाजो ने कमजोर नेपाली टीम को नौ विकेट पर 96 रनों तक ही सीमित कर दिया।

दीप्ति, राधा व अरुंधति के सामने 96 रनों तक पहुंच सकी नेपाली टीम

कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरे नेपाल की एक भी बल्लेबाज दीप्ति, राधा यादव (2-12) व अरुंधति रेड्डी (2-28) के सामने 20 का आंकड़ा नहीं छू सकी। ओपनर सीता राणा मागर (18 रन, 12 गेंद, तीन चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहीं। उनके अलावा बिंदु रावल (नाबाद 17 रन, 19 गेंद, दो चौके), पारी का इकलौता छक्का जड़ने वालीं रुबिना छेत्री (15 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व कप्तान इंदु बर्मा (14 रन, 18 गेंद, दो चौके) दहाई में पहुंच सकीं।

शेफाली व हेमलता ने पहले विकेट पर जोड़े 122 रन

भारतीय पारी की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ शेफाली ने डी. हेमलता (47 रन, 42 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 84 गेंदों पर 122 रनों की मजबूत साझेदारी कर दी। शेफाली ने सिर्फ 26 गेंदों पर अपना 10वां पचासा पूरा किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों को सीता मागर (2-28) ने आउट किया।

स्कोर कार्ड

जेमिमा रोड्रिग्स (नाबाद 28 रन, 15 गेंद, पांच चौके) ने आखिरी ओवरों में तेज हाथ दिखाते हुए दल को 175 रनों के पार पहुंचाया। भारतीय टीम ने इस मैच में नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरफनमौला पूजा वस्त्राकर को विश्राम दिया। स्मृति मंधाना ने कौर की जगह दल की बागडोर संभाली।

पाकिस्तानी टीम भी इतिहास रचने के साथ सेमीफाइनल में पहुंची

भारत (छह अंक) के पीछे ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहते हुए पाकिस्तान ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली है। पाकिस्तानी महिलाओं ने दिन में खेले गए एक अन्य मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को 10 विकेट से मात दी और इतिहास बना दिया। इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में अब तक कोई भी टीम रन चेज करते हुए 10 विकेट से जीत हासिल नहीं कर सकी थी।

अपने पहले मैच में भारत से मात खाने वाली पाक टीम ने तीन मैचों में दो जीत से चार अंक अर्जित किए। नेपाल (दो अंक) व यूएई (शून्य) तीसरे व चौथे स्थान पर रहकर बाहर हुए। ग्रुप बी में मेजबान श्रीलंका दो मैचों में चार अंक लेकर शीर्ष पर है जबकि थाईलैंड (दो अंक), बांग्लादेश (दो अंक) व मलेशिया (शून्य) उसके पीछे हैं। इस ग्रुप से सेमीफाइनलिस्ट टीमों का फैसला बुधवार को होगा।