Site icon Revoi.in

जम्मू-कश्मीर : किश्तवाड़ में अनियंत्रित टाटा सूमो गहरी खाई में गिरी, 8 लोगों की मौत, 3 की हालत गंभीर

Social Share

जम्मू, 30 अगस्त। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, किश्तवाड़ जिला के बुंडा छातरू चंगा इलाके में एक टाटा सूमो का चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन गहरी खाई में गिर गिया। हादसे में मौके पर ही वाहन में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने कुछ समय के उपरांत दम तोड़ दिया।

गुलाम नबी आजाद ने हादसे पर दुख जताया

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ने इस हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट किया, ‘जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू में एक भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मौत के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस दुखद हादसे का शिकार हुए लोगों के लिए मैं दुआ करता हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।’