Site icon hindi.revoi.in

पाकिस्तान : बलूचिस्तान में अनियंत्रित बस गहरी खाई में गिरी , 20 यात्रियों की मौत, 10 अन्य घायल

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कराची, 3 जुलाई। पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान के शिरानी जिले में रविवार को एक बस के पर्वतीय सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 20 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। बस में 30 से अधिक लोग सवार थे।

30 से अधिक यात्रियों को लेकर इस्लामाबाद से क्वेटा जा रही थी बस

सहायक आयुक्त सैयद मेहताब शाह ने बताया कि बस इस्लामाबाद से क्वेटा जा रही थी। जैसे ही बस क्वेटा के पास पहुंची, चालक ने तीखे मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस झोब में एक खाई में गिर गई। बारिश और वाहन के तेज रफ्तार के कारण यह घटना हुई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पहचान करने की प्रक्रिया चल रही है। घटना स्थल से 19 शव बरामद किए गए, जबकि 11 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई।

घायलों में कई गंभीर, बढ़ सकती है मृतक संख्या

सिविल अस्पताल झोब के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नूरुल हक ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर है और मृतक संख्या बढ़ सकती है। हादसे के जो टेलीविजन फुटेज सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि बचावकर्मी खून से लथपथ यात्रियों की मदद कर रहे हैं।

पीएम शहबाज शरीफ, सीएम मीर अब्दुल ने जताई शोक संवेदना

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदूस बिजेंजो ने हादसे पर दुख जताया। उन्होंने घायलों का इलाज सुनिश्चित करने के लिए सिविल अस्पताल झोब में आपात स्थिति घोषित करने का आदेश दिया। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी दुखद हादसे पर दुख व्यक्त किया और मृतकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में खराब सड़क अवसंरचना, यातायात कानूनों की अवहेलना और खराब रखरखाव वाले वाहनों के कारण घातक दुर्घटनाएं आम बात हैं। पिछले माह उत्तरी बलूचिस्तान स्थित किला सैफुल्ला जिले के पास एक वाहन के खाई में गिरने से एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 22 लोगों की मौत हो गई थी।

Exit mobile version