Site icon hindi.revoi.in

मानहानि मामले में राहुल गांधी को सजा पर संयुक्त राष्ट्र का आया बयान

Social Share

नई दिल्ली, 24 मार्च। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को मानहानि के केस में मिली सजा के मामले में सयुंक्त राष्ट्र (यूएन) का बयान आया है। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस के एक प्रवक्ता ने कहा है कि यूएन इस बात से वाकिफ है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दो साल की जेल की सजा मिली है और उनकी पार्टी द्वारा इस फैसले के खिलाफ अपील की गई है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के उप प्रवक्ता फरहान हक एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान सवालों का जवाब दे रहे थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या गुटेरेस भारत में ‘लोकतंत्र के बारे में चिंतित’ हैं? तो हक ने कहा, ‘मैं कह सकता हूं कि हम राहुल गांधी के मामले के बारे में जो रिपोर्ट आई है, उससे अवगत हैं। हमें पता चला है कि उनकी पार्टी फैसले के खिलाफ अपील करने की योजना बना रही है। फिलहाल मैं इस मामले पर इतना ही कह सकता हूं।’

सूरत कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद संसद की सदस्यता भी रद

गौरतलब है कि राहुल गांधी को गुरुवार को सूरत की एक अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान के लिए दोषी माना था। कोर्ट ने राहुल गांधी को आपराधिक मानहानि मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा की अदालत ने राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराया था। इसके साथ ही अदालत ने उन्हें जमानत दे दी और 30 दिनों के लिए सजा को निलंबित कर दिया ताकि वह उन्हें हाई कोर्ट में अपील करने की अनुमति मिल सके।

फिलहाल कोर्ट से सजा मिलने के 24 घंटे के अंदर ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता भी रद कर दी गई है। केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म किए जाने संबंधी सूचना शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी की गई। हालांकि राहुल के पास संसद की अपनी सदस्यता बचाने के अदालती दरवाजे खुले हैं।

Exit mobile version