Site icon hindi.revoi.in

UN महासचिव गुटेरेस का आग्रह – भारत व पाकिस्तान अधिकतम संयम बरतें और तनाव दूर करें

Social Share

संयुक्त राष्ट्र, 5 मई। संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने सोमवार को कहा कि भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई वर्षों के मुकाबले इस बार उच्चतम स्तर पर है। दोनों देशों के रिश्तों में आई गिरावट देखकर उन्हें दुख होता है। उन्होंने साथ ही आग्रह किया कि दोनों पक्षों को अधिकतम संयम बरतना चाहिए और तनाव को दूर करना चाहिए।

गुटेरेस ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि सैन्य समाधान कोई समाधान नहीं है।’ उन्होंने कहा कि वह गत 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए ‘भयानक’ आतंकवादी हमले के बाद की भावनाओं को समझते हैं।

एक बार फिर पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की

हालांकि संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने एक बार फिर उस हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘आम लोगों को निशाना बनाना अस्वीकार्य है – और इसके लिए जिम्मेदार लोगों को विश्वसनीय तथा वैध तरीकों से न्याय के कठघरे में लाया जाना चाहिए।’

 

दोनों देशों की सरकारों की मदद करने की पेशकश दोहराई

गुटेरेस ने शांति के लिए दोनों देशों की सरकारों की मदद करने की पेशकश दोहराई। उन्होंने कहा, ‘संयुक्त राष्ट्र किसी भी ऐसी पहल का समर्थन करने के लिए तैयार है, जो तनाव कम करने, कूटनीति और शांति के लिए नयी प्रतिबद्धता को बढ़ावा दे।’

Exit mobile version