संयुक्त राष्ट्र, 28 अक्टूबर। संयुक्त राष्ट्र (यूएन) के परमाणु प्रमुख राफेल ग्रोसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा किया जाने वाला नया परमाणु परीक्षण चिंताजनक होगा और यह इस बात की पुष्टि करेगा कि उसका परमाणु कार्यक्रम तेज गति से आगे बढ़ रहा है।
आईएईए को 7वें परीक्षण की तैयारियों के संकेत मिले हैं
राफेल ग्रोसी ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को सातवें परीक्षण की तैयारियों के संकेत मिले हैं, लेकिन उसे ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि परमाणु विस्फोट का खतरा करीब है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘हर कोई अपनी सांस थामे बैठा है। परीक्षणों का मतलब जाहिर है कि वे तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं और शस्त्रागार का निर्माण कर रहे हैं। इसलिए हम अत्यंत करीब से इस पर नजर रख रहे हैं।’
ग्रोसी ने कहा, ‘हम उम्मीद करते हैं कि ऐसा न हो, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से संकेत कुछ और ही दिखा रहे हैं।’ उल्लेखनीय है कि अमेरिका और उसके सहयोगी एशियाई देशों-जापान व दक्षिण कोरिया के अधिकारियों ने संदेह जताया है कि उत्तर कोरिया परमाणु परीक्षण की तैयारी कर रहा है। तीनों देशों के उप विदेश मंत्रियों ने बुधवार को कहा था कि इस मामले में उनकी संयुक्त प्रतिक्रिया ‘निर्णायक’ होगी।