Site icon hindi.revoi.in

संयुक्त राष्ट्र ने की गिनी के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को रिहा करने की अपील, कहा- हिंसा ठीक नहीं

Social Share

संयुक्त राष्ट्र, 6 सितम्बर। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गिनी में विरोधी समूह की कार्रवाई की निंदा की है तथा राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को रिहा करने की मांग की है। श्री गुटेरेस ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से गिनी की स्थिति पर बहुत बारीकी से नजर रख रहा हूं। मैं बंदूक के बल पर सरकार के किसी भी अधिग्रहण की कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्रपति अल्फा कोंडे की तत्काल रिहाई की अपील करता हूं। ”

इससे पहले गिनी न्यूज वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में लिया है। इस बीच विरोधी समूह के नेता मैमडी डौंबौया ने सरकार को भंग करने के साथ-साथ संविधान को निरस्त करने और सीमा को बंद करने की घोषणा की। वहीं इससे पहले अमेरिका ने गिनी के सभी पक्षों से हिंसा का रास्त छोड़कर बातचीत करने की अपील की है।
अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने गिनी में सैना द्वारा सत्ता हथियाने की घटना की निंदा करते हुए सभी पक्षों से हिंसा का रास्ता छोड़कर बातचीत करने की अपील की।

उन्होंने रविवार को बयान जारी कर कहा, “हिंसा और कोई भी गैर-संवैधानिक उपाय केवल गिनी की शांति, स्थिरता और समृद्धि की संभावनाओं को नष्ट करेंगे। ये कार्रवाइयां अमेरिका और गिनी के अन्य अंतरराष्ट्रीय भागीदार देशों का समर्थन करने की क्षमता को सीमित कर सकती हैं।” उल्लेखनीय है कि गिनी के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विद्रोहियों ने राष्ट्रपति भवन पर हमला करके राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में लिया है।

Exit mobile version