Site icon hindi.revoi.in

संयुक्त राष्ट्र की रूस से हमला रोकने की अपील, यूक्रेन बोला – युद्ध रोकना यूएनएससी की जिम्मेदारी

Social Share

नई दिल्ली, 24 फरवरी। यूक्रेन पर रूस की ओर से सैन्य काररवाई की घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र ने रूस से हमला रोकने की अपील की है। इस हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की एक आपात बैठक भी हुई, जिसमें यूक्रेन के प्रतिनिधि ने बैठक में मौजूद सभी देशों से कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने ऑन रिकॉर्ड युद्ध की घोषणा की है। इस युद्ध को रोकना इस संस्था की जिम्मेदारी है।’

यूएनएससी में यूक्रेनी प्रतिनिधि ने कहा, ‘मैं सभी से युद्ध रोकने का आह्वान करता हूं।’ अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने रूसी प्रतिनिधि से कहा, ‘क्या मुझे आपके राष्ट्रपति द्वारा युद्ध की घोषणा करने वाला वीडियो चलाना चाहिए।’

गौरतलब है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले की घोषणा कर दी है। पुतिन ने टीवी पर की गई इस घोषणा के दौरान यूक्रेनी सेना को हथियार डालने को भी कहा। हालांकि, इस दौरान पुतिन ने यह भी कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) उनकी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है। यही नहीं, वरन पुतिन ने दुनिया के अन्य देशों को भी इस मामले में दखल न देने की भी धमकी दी।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की हमले की निंदा

वहीं, यूक्रेन संकट को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, ‘मैं आज शाम ह्वाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा। कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा। हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे।’

दुनिया इस हमले के लिए तय करेगी रूस की जवाबदेही

बाइडेन ने यूक्रेन पर बिना उकसावे वाले और अनुचित हमले की निंदा भी की और संकल्प किया कि इसके लिए दुनिया रूस की जवाबदेही तय करेगी। उन्होंने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है। अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से इसका जवाब देंगे।

Exit mobile version