Site icon hindi.revoi.in

उमा भारती का शिवराज सरकार की चुनौती – ‘मधुशाला में खुलेगी गोशाला, कौन माई का लाल रोकता है’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

भोपाल, 31 जनवरी। मध्य प्रदेश में शराब बंदी अभियान की अगुआई कर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की कद्दावर नेत्री उमा भारती ने अपनी ही राज्य सरकार को नई चुनौती देते हुए कहा है कि अब मधुशालाएं ही गोशालाओं के रूप में परिवर्तित होंगी। इसकी शुरुआत ओरछा से दो फरवरी से होगी। उमा भारती ने यहां तक कहा, ‘मैं वहां मधुशाला में 11 गायों को बांधकर आउंगी। देखती हूं, कौन माई का लाल आता है।’

गौरतलब है कि उमा भारती शराब बंदी अभियान को लेकर बीते तीन दिनों से भोपाल के अयोध्यानगर स्थित मंदिर में अस्थाई रूप से रह रहीं थीं। मंगलवार को अपने नए ठिकाने से उन्होंने विदाई ले ली। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए उमा ने शिवराज सरकार के खिलाफ यह कठोर टिप्पणी की।

शिवराज सरकार को दिए 5 परामर्श

उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में महिला अपराधों की संख्या में लगातारी बढ़ोतरी हो रही है। ये अपराध शराब की वजह से ही हो रहे हैं। उमा ने प्रेस के माध्यम से शिवराज सरकार को पांच परामर्श दिए। उन्होंने कहा, ‘शिवराज जी, वीडी शर्मा जी भले आदमी हैं, लेकिन देखना विभीषण ने ही लंका जला दी थी।’

केवल पीएम मोदी की वजह से जीतते हैं चुनाव

उमा भारती ने कहा कि वह भोपाल के जिस मंदिर में अस्थाई रूप से रह रही थीं, पता चला कि यह तो पुलिस की जगह है। बताओ, शराब माफिया से पुलिस भी महफूज नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल से एक किलोमीटर, धार्मिक स्थलों से आधा किलो की दूरी पर आहाता नहीं होना चाहिए। अस्पताल और अदालत से भी दूर हो शराब आहाता।

उन्होंने राज्य सरकार को नसीहत देते हुए कहा, ‘शिवराज सिंह अब अपना रूप बदलो। प्रदेश के 50 प्रतिशत मतदाता बीजेपी को वोट नहीं दे रहे हैं। यह तो मोदी जी का जादू चल रहा है, जिससे हम चुनाव जीत जाते हैं।’

ओरछा की मधुशाला को गोशाला में परिवर्तित करने की तैयारी

उमा भारती ने कहा कि ओरछा में प्रवेश द्वार पर ही शराब दुकान है, जहां देशी-विदेशी शराब बिकती है। उनका कहना है कि वह ओरछा जा रही हैं और एक-दो दिन में ओरछा की मधुशाला को गोशाला में परिवर्तित कर देंगी। नई शराब नीति का इंतजार नहीं करेंगी। अब मधुशाला में गोशाला खुलेगी। उन्होंने ओरछा में अपने समर्थकों से कह दिया है कि 11 गाय तैयार रखें, वह खुद अपने हाथ से गायों को बांधेंगी। देखते हैं कौन माई का लाल हटाता है।

मंत्री देवड़ा के कारण उमा भारती को आया बुखार

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने एक संस्मरण सुनाते हुए कहा, ‘एक बार उज्जैन में प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा अपनी पत्नी के साथ मुझसे मिलने आए थे। देवड़ा ने कहा कि दीदी कैसे हो, मैंने कहा कि बुखार आ रहा है। यह बुखार तुम्हारी वजह से आ रहा है। मैंने जगदीश देवड़ा की पत्नी से कहा कि आप तो शराब दुकान के सामने से निकल जाती हैं, लेकिन और महिलाओं का सोचिए, वे कैसे निकलती होंगी।’

वजूद खो रही प्रदेश सरकार

उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार लगातार अपना वजूद खो रही है। प्रदेश के 50 प्रतिशत मतदाता ही भाजपा को वोट दे रहे हैं जबकि 50 फीसदी वोटरों ने पार्टी से दूरी बना ली है। उन्होंने कहा, ‘मैंने सीएम शिवराज जी से कहा कि सेवक की भूमिका से बाहर आकर शासकी की भूमिका में आओ। उमा ने इशारों-इशारों में कहा कि मैं शिवराज जी को शुभकामनाएं देती हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपनी जान भी दे सकती हूं।’

अवैध उत्खनन करने वालों को मारो गोली

उमा भारती ने अवैध उत्खनन पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध उत्खनन करने वालों को सीधे गोली मार देने के आदेश दिए जाएं। गौरतलब है कि नर्मदा से अवैध रेत का उत्खनन जारी है। इससे प्रदेश सरकार को भी राजस्व की हानि हो रही है, साथ ही नर्मदा का अस्तित्व भी लगातार संकट में आता जा रहा है।

Exit mobile version