ब्रसेल्स, 17 अगस्त। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को प्रस्तावित बैठक से एक दिन पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स पहुंचे। यहां जेलेंस्की ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि वह ब्रिटेन और यूरोपीय यूनियन के नेताओं के साथ एक वर्चुअल मीटिंग के लिए आए हैं। इस मीटिंग में वह डोनाल्ड ट्रंप के साथ सोमवार को होने वाली मुलाकात के बारे में चर्चा करेंगे।
जेलेंस्की ने कहा, “इस एकजुटता से (रूस के साथ) शांति समझौता करने में मदद मिलेगी। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की कई मांगें हैं, लेकिन हम उनकी सभी मांगों के बारे में नहीं जानते। अंतिम समझौते पर जल्द से जल्द काम करने के लिए युद्ध विराम जरूरी है। इसलिए ‘असल समझौता वार्ता’ जरूरी है।”
बैठक में स्टार्मर सहित कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे
गौर करने वाली बात यह है कि वॉशिंगटन के ह्वाइट हाउस में होने वाली जेलेंस्की व डोनाल्ड ट्रंप की बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सहित कई यूरोपीय नेता भी शामिल होंगे।
बैठक में शामिल होने वाले यूरोपीय नेता
- ब्रिटेन के प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर।
- इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी।
- जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज।
- फिनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब।
- फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों।
- नेटो के महासचिव मार्क रुट।
- यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन।

