Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेनी राष्ट्रपति का भावुक बयान – हमें रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया, अब तक 137 से ज्यादा मौतें

Social Share

कीव, 25 फरवरी। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग से अब हालात भयावह होते जा रहे हैं और रूसी सेना के ताबड़तोड़ हमलों से चारों ओर खौफ व्याप्त है। इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का एक भावुक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि रूसी हमले में देश ने अब तक 137 नागरिक और सैन्यकर्मियों को खो दिया है जबकि करीब 316 लोग घायल हो गए हैं।

यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता, सारे देश रूस से डरते हैं

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा, ‘हमें इस जंग में रूस से लड़ने के लिए अकेला छोड़ दिया गया है। मुझे तो यूक्रेन की सहायता के लिए कोई भी नजर नहीं आता। सारे देश डरते हैं। हमारे साथ लड़ने के लिए कौन खड़ा है। यूक्रेन को नाटो सदस्यता की गारंटी देने के लिए कौन तैयार है। हमारे लोग मारे जा रहे हैं। देश संकट के दौर से गुजर रहा है।’

रूसी सेना और जंगी जहाज रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रहे

जेलेंस्की ने कहा, ‘रूस ने पहले दावा किया था कि वह सिर्फ सैन्य ठिकानों पर ही हमला करेगा, लेकिन रूसी सेना और जंगी जहाज रिहाइशी इलाकों को भी निशाना बना रहे हैं। वे (रूस) लोगों को मार रहे हैं। शांत शहरों को सैन्य ठिकानों में बदल रहे हैं। रूसी हमले में हमारे देश के जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वे किसी योद्धा से कम नहीं हैं। उन्होंने बहादुरी से लड़ते हुए मौत को गले लगाया है। रूस की यह हरकत काफी गलत है इसे कभी माफ नहीं किया जाएगा।’

Exit mobile version