Site icon hindi.revoi.in

रूस-यूक्रेन युद्ध : बेलारूस सीमा पर हमलावर देश रूस से बातचीत को तैयार हुआ यूक्रेन

Social Share

कीव, 27 फरवरी। रूस व यूक्रेन बीच बीच जारी युद्ध के चौथे दिन रविवार को यूक्रेन हमलावर देश रूस से बातचीत करने को तैयार हो गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की व बेलारूसी नेता एलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच फोन पर बातचीत के बाद रूस से बातचीत करने को यूक्रेन तैयार हुआ।

बेलारूस-यूक्रेन की सीमा पर चेरनोबिल अपवर्जन क्षेत्र के पास होगी वार्ता

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन और रूस के बीच यह वार्ता बेलारूस-यूक्रेन की सीमा पर होगी। दोनों देशों के बीच चेरनोबिल अपवर्जन क्षेत्र के पास वार्ता होगी। रूस की स्टेट मीडिया ने भी इस बात की पुष्टि की है।

बैठक की तिथि और समय की अब तक पुष्टि नहीं

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के कार्यालय ने कहा कि दोनों पक्ष बेलारूसी सीमा पर मिलेंगे। हालांकि बैठक कब और किस समय होगी, इसकी सटीक जानकारी अब तक नहीं आई है। यह खबर तब आई है, जब राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के द्वारा परमाणु बलों को हाई अलर्ट पर रहने के आदेश दिए गए हैं।

रिपोर्ट के अनुसार  जेलेंस्की की ओर से पहले यह कहा गया था कि यूक्रेन शांति वार्ता के लिए रूस के साथ मिलने के लिए तैयार है, लेकिन उस देश में नहीं, जो आक्रमण के लिए मंच के रूप में कार्य करता है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन अन्य स्थानों पर बातचीत के लिए तैयार है, जो उनके देश के प्रति आक्रामकता नहीं दिखा रहे हैं।

जेलेंस्की ने अपने टेलीग्राम चैनल पर बताया कि उन्होंने बेलारूस के नेता एलेक्जेंडर लुकाशेंको के साथ बात की थी। इससे पहले, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले के बाद यूक्रेनी अधिकारियों पर बातचीत के ‘एक अवसर’ को बर्बाद करने का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि बीते चार दिनों से दोनों देशों के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध में यूक्रेन को बहुत नुकसान पहुंचा है। उसके कई बड़े शहरों को रूस की सैन्य काररवाई से काफी नुकसान हुआ है। 200 से ज्यादा लोग लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं जबकि दो लाख से ज्यादा लोग यूक्रेन छोड़कर दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं।

Exit mobile version