कीव, 1 मार्च। युद्धग्रस्त यूक्रेन को यूरोपीय संघ (ईयू) में शामिल किया जा सकता है। यूरोपीय संसद ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की ईयू में शामिल होने की अपील को मंजूरी दे दी है।
राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के लिए एक आवेदन पर सोमवार को हस्ताक्षर किए थे। यूक्रेन को ईयू में शामिल करने के प्रस्ताव पर मंगलवार की शाम यूरोपीय संसद में वोटिंग भी होनी है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय संघ की संसद को संबोधित किया
इस बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को यूरोपीय संघ की संसद को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए कहा, ‘हम यूरोप का समान सदस्य बनने के लिए भी लड़ रहे हैं। मेरा मानना है कि आज हम हर किसी को दिखा रहे हैं कि हम क्या हैं … हमने साबित कर दिया है कि कम से कम, हम आपके जैसे ही हैं।’
अपने संबोधन में जेलेंस्की ने कहा, ‘हम अपनी भूमि और अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ रहे हैं। इस तथ्य के बावजूद कि हमारे सभी शहर अब ब्लॉक हैं, कोई भी हमें तोड़ने वाला नहीं है, हम मजबूत हैं, हम यूक्रेनियन हैं।’ उनका यह संबोधन इतना प्रभावशाली था कि यूरोपीय संसद के सदस्य खड़े होकर उनके सम्मान में ताली बचाने लगे। उन्होंने यूरोपीय संघ से कहा कि आपने साबित कर दिया कि आप यूक्रेन के साथ हैं।
इसके पूर्व जेलेंस्की ने सोमवार को कहा था कि कीव ढील देने के लिए तैयार नहीं है, जब एक पक्ष दूसरे को रॉकेट तथा हथियारों से निशाना बना रहा हो। गौरतलब है कि रूस ने गत 24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस ने हमला कर दिया था और छह दिनों से जारी युद्ध के दौरान पूर्वी यूरोपीय देश में भारी तबाही मची है।