Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन वर्तमान में जवाबी हमला शुरू करने में असमर्थ: राष्ट्रपति जेलेंस्की

Social Share

कीव, 25 मार्च। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश वर्तमान परिस्थिति में हथियारों की कमी के कारण जवाबी हमला करने में असमर्थ है। जेलेंस्की ने द योमिउरी शिंबुन अखबार के साथ साक्षात्कार में कहा, ”हम अभी शुरू नहीं कर सकते। हम अपने बहादुर सैनिकों को बिना टैंक, तोपखाना और बहुउद्देश्य रॉकेट प्रणाली (एचआईएमएआरएस) के बिना अग्रिम पंक्ति में नहीं भेज सकते।”

उन्होंने कहा कि यूक्रेन वर्तमान में अपने सहयोगियों से हथियारों की आपूर्ति की प्रतीक्षा कर रहा है और देश के पूर्वी हिस्से में स्थिति प्रतिकूल है। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार को कहा कि वीडियो लिंक के जरिए श्री जेलेंस्की को सुनने के बाद यूरोपीय संघ के नेताओं ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को आश्वस्त किया कि वे रूस के खिलाफ संघर्ष जीतने में उनकी मदद करेंगे।

उल्लेखनीय है कि रूस ने पिछले वर्ष 24फरवरी को यूक्रेन में अपना विशेष सैन्य अभियान शुरू किया था। उसके बाद से ही यूकेन हथियारों की कमी का सामना कर रहा है। वह लगातार यूरोपीय देशों से हथियारों की मांग कर रहा है।

Exit mobile version